नारायण नगर। नमामि गंगे बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में दिनांक 18 सितम्बर को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


नैनीताल l नारायण नगर। नमामि गंगे बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में दिनांक 18 सितम्बर को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता पंत एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली के मार्गदर्शन में पूरे महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकगण — डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. शिखर, डॉ. सारिका, डॉ. मनोज, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन, डॉ. टीका, डॉ. मनीष सहित समस्त कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया तथा स्वच्छ भारत के संदेश को समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया। प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि यह स्वस्थ जीवन की कुंजी भी है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।” कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और सभी प्रतिभागियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Advertisement