रणजी की तरह उत्तराखंड में होगा नंदादेवी राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट

नैनीताल: राज्य में रणजी की तरह नंदा देवी के नाम से राष्ट्रीय क्रिकेट टूनामेंट आयोजित किए जाने का प्रस्ताव तैयार है । क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने रॉयल होटल में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। 21 मार्च से होने जा रहे आईपीएल में तीन खिलाड़ियों का शामिल होना बड़ा गौरव है। इनके अलावा महिला आइपीएल लीग में प्रदेश की चार खिलाड़ी शामिल होंगी। प्रदेश के क्रिकेट को अलग पहचान बनाने की दिशा में संगठन नंदा देवी राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की योजना बना चुका है। टूर्नामेंट का प्रस्ताव शीघ्र ही भेज दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभरने का अवसर मिलेगा। टूर्नामेंट का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी गोलपार स्टेडियम को लेकर मांग करते आ रहे हैं। यदि उन्हें स्टेडियम मिल जाय तो प्रदेश के क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक सामान्य बैठक में वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। बैठक में अध्यक्ष गिरीश गोयाल, मानस मिंगवाल, सुरेश सोनियाल व संतोष गैरोला समेत संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम के समीप हरतपा सेम मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement