नमः नैनीताल में धूमधाम से मनाई केक मिक्सिंग शेरेमनी, सैलानियों समेत स्कूली बच्चे हुए समारोह में शामिल

नैनीताल l नमः नैनीताल में बुधवार को केक मिक्सिंग समारोह धूमधाम से मनाया गया। कैरोल संगीत की धूम रही। स्कूली बच्चों समेत सैलानियों ने समारोह में भाग लिया। होटल प्रांगण में सायंकाल समारोह का शुभारंभ कैरोल संगीत से हुआ। सेंट मैरी कॉन्वेंट की छात्राओं ने क्रिसमस पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। तत्पश्चात केक मिक्सिंग की गई। जिसमे अखरोट, बादाम, काजू, किसमिस व चैरी का मिश्रण कर किया गया और गीत संगीत की धूम रही। महाप्रबंधक मेदा भट्टाचार्जी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से इस तरह के आयोजन बेहद जरूरी है। होली, दीवाली और रक्षाबंधन जैसे पर्वों का आयोजन करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में क्रिसमस पूर्व केक मिक्सिंग का आयोजन क्रिसमस के आगमन की पहली तैयारी है। जिसे लेकर आयोजन को भव्यरूप देने का प्रयास किया गया। सैलानियों समेत स्कूली बच्चों को भी आयोजन में शामिल किया। इस केक को पूर्णतः बनने में एक माह का समय लगेगा, जो क्रिसमस पर्व के दिन काटा जाएगा। इस अवसर पर डीएस ग्रुप के नैथन एंड्रूज, हेमंत गुप्ता, आर कपिला, शिवांगी पंवार, सेंट मैरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, अनिशा, अजय रावत, अंकुर वशिष्ठ, बिशन दत्त व सायमा समेत सैलानी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर नैनी झील में 'रिगाटा' एवं 'दीपदान' का भव्य आयोजन
Advertisement
Ad
Advertisement