नैनीताल के संस्कार पांडे ने “नैशनल गोल्डन एरो अवार्ड” प्राप्त कर, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में संस्कार पांडे की फ़िलैटली प्रदर्शनी रही विशेष आकर्षण का केंद्र।
नैनीताल l भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कार्यक्रम निदेशक सुरेखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में हरियाणा में नैशनल गोल्डन एरो अवार्ड रैली एवं राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर दस वर्ष से कम आयु के कब सेक्शन हेतु भारत के सर्वोच्च सम्मान “गोल्डन एरो अवार्ड” दिए गए। उत्सव के दौरान 21 राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी गयी। उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से नैनीताल सेंट जोसफ कॉलेज के छात्र संस्कार पांडे द्वारा लगायी गयी फिलैटली प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। संस्कार द्वारा 200 से अधिक डाक टिकटों, फ़ोल्डर एवं प्रथम दिवस आवरण का संकलन सभी के द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। एक उभरते फिलैटलिस्ट के रूप मे संस्कार कई जगह डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगा चुके हैं। भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉo के के खण्डेलवाल द्वारा संस्कार को भारत के सर्वोच्च सम्मान “गोल्डन एरो अवार्ड” प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय निदेशक डॉo राजकुमार कौशिक, उप निदेशक सुरेखा श्रीवास्तव, सहायक निदेशक शिवांगी सक्सेना, अनलेन्द्र शर्मा बबलू श्रीवास्तव, प्रशिक्षकों में एच सी श्रीवास्तव, महाबीर प्रसाद बगोरिया, विजेन्द्र कुमार, पूनम, आनंद सिंह, सत्यवान, करीमा, भारती, इंदु सैनी, सरस्वती गिरिया आदि द्वारा योगदान दिया गया। उत्तराखण्ड से एकमात्र प्रतिभागी के रूप मे राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित होने पर विभिन्न शिक्षाअधिकारियो, स्काउट संस्था के पदाधिकारियों, सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इसे एक महत्तवपूर्ण उपलब्धी बताते हुए बधाई दी।