नैनीताल की फ़िल्म डायरेक्टर बेटी को फ्रांस के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बैस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरस्कार मिला

नैनीताल l नैनीताल की फ़िल्म डायरेक्टर बेटी को फ्रांस के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बैस्ट स्क्रिप्ट राइटर का पुरुष्कार मिलने से शहरवासियों में खुशी का माहौल। दिवा पहले भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बैस्ट डेब्यू स्क्रिप्ट राइटर का खिताब जीत चुकी हैं।
नैनीताल की लेखिका और निर्देशक दीवा शाह यहीं से अपना फिल्म निर्माण का काम करती हैं। उन्होंने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित डरहम विश्वविद्यालय से क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है। उनकी पहली फीचर फिल्म ‘बहादुर द ब्रेव’ का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 में 71वें सैन सैबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने कुटक्साबैंक न्यू डायरेक्टर्स अवार्ड जीता। दिवा, यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारती डैब्यू डायरेक्टर बनी थी। इसने, जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर गेटवे अवार्ड भी जीता था। दिवा इनदिनों, भारत मे रह रहे तिब्बती शरणार्थियों की तीसरी पीढ़ी के बारे में आधारित क्याब – रिफ्यूज पर काम कर रही हैं। इस पुरुष्कार को पाने वाले, पेरिस में अपने साढ़े चार माह के प्रवास के दौरान, अपनी फीचर फिल्म परियोजना के लेखन पर काम करते हैं। पेशेवरों के साथ बैठकें करते हैं और फेस्टिवल डी कान्स के सहयोग से अपनी परियोजना को सह-निर्माण की स्थिति में लाने का प्रयास करते हैं। वर्तमान में चल रहे 78वें कान फिल्म महोत्सव में सी.एन.सी.मंडप में पुरस्कार समारोह और रेजीडेंसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दिवा शाह की स्क्रिप्ट(क्याब )को साल की सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट से नवाजा गया। दिवा नैनीताल निवासी फ़िल्म सिनेमेटाग्राफर राजेश शाह और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म मेकर नैशनल अवार्ड विनर शालिनी शाह की बेटी है। दिवा की शिक्षा नैनीताल के आल सेंटस स्कूल से हुई है। दिवा के रिश्तेदारों और शुभचिंतकों की बधाइयों का तांता लग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् देवी भागवत कथा छठे दिन भी जारी
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement