पूर्ति निरीक्षक नैनीताल ने दिए विक्रेताओं को सख्त निर्देश- पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट

Advertisement

नैनीताल/भवाली/भीमताल/रामगढ़ एरिया के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए गए थे कि शासन की मंशा के अनुरूप पी०डी०एस० कैलेडर के अनुसार माह की अन्तिम तिथि से पूर्व सभी योजनाओं का खाद्यान्न गोदाम से उठान कर नियमानुसार माह की प्रथम तिथि से राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जाना सुनिश्चित करें, परन्तु अत्यन्त खेद का विषय है कि आज की तिथि तक गोदाम से मात्र 05 विकेताओं द्वारा ही माह जनवरी 2024 का उठान किया गया है l यद्यपि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर 1 जनवरी से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जा रहा है l

यह भी पढ़ें 👉  एनपीसीडब्लूए ने अग्रणी कार्यशाला का आयोजन किया

उन्होंने सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को नोटिस के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि जिन विकेताओं द्वारा अभी तक खाद्यान्न उठान नही किया गया है वह आज ही सायं 5:00 बजे से पूर्व गोदाम में उपस्थित होकर खाद्यान्न उठान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनहित में आज रविवार के दिन भी गोदाम राशन वितरण हेतु खोला गया है l किसी क्षेत्र से दिनांक 01-01-2024 के उपरान्त उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त न होने की शिकायतें प्राप्त होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विकेता की निर्धारित करते हुए विकेता द्वारा निष्पादित अनुबन्ध के अनुसार कार्यवाही हेतु जिला पूर्ति अधिकारी महोदय को आख्या प्रेषित कर दी जायेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विकेता की होगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement