नैनीताल राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की मासिक बैठक में एसोशिएशन का अधिवेशन आगामी अप्रैल माह में करायें जाने का निर्णय लिया गया तथा एक सोशल मीडिया के द्वारा कुमाऊ विश्वविद्यालय के खिलाफ अनर्गल भ्रामक खबरों से विश्वविद्यालय की खराब की जा रही छवि पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
उक्त जानकारी देते हुए एसोशिएशन के महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में एक भव्य तरीके से अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में विगत दिनों एक सोशल मीडिया में कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ भ्रामक खबरों से हो रही विश्वविद्यालय की खराब हो रही छवि पर गहरी चिंता व्यक्ति की गई। तथा सम्बंधित आरोपो की निष्पक्ष जांच कराई जाने की मांग शासन से की गई की हे। श्री बिष्ट में बताया कि बैठक में राज्य कर्मचारी संघ परिषद की जिलाध्यक्ष असलम अली ने एसोसिएशन के आगामी अधिवेशन के लिए परिषद की तरफ बीस हजार रुपए की धनराशि देने की घोषणा दी की। बैठक में निर्णय लिया गया की 80 वर्ष से ऊपर आयु वाले सदस्य पेंशनरो को अधिवेशन में सम्मानित क्या जाएगा। साथ ही स्कूलों से निर्धन एवं मधावी छात्रों की सूची प्राप्ति कर छात्रवृत्ति प्रदान करने का भी बैठक में लिया गया । बैठक में विगत दिनों मारजुला में हुई दुर्घटना मे दिवंगत हुए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी गया ।
बैठक की अध्यक्षता मंजू रौतेला द्वारा की गई। बैठक में जेसी उप्रेती, चंद्रकांता खोलिया, मुन्नी थापा, सुनील साह, गिरिश चंद जोशी, ए आर आर्य, निर्मल पांडेय, जगदीश सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह जलाल, खुशाल सिंह कार्की , यतींद्र साह, ललित मोहन पांडेय, त्रिलोक सिंह रौतेला, एच एस महराज, विनीता बिष्ट ,एच एस भैंसोड़ा,राजीव गुरूरानी मनोज चोधरी हारुन रशिद , तथा जगदीश सिंह बिष्ट सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे।

Advertisement