नैनीताल रोड खस्ताहाल-गड्डे और धँसी सड़क से वाहन चालकों को ख़तरा

नैनीताल l हल्दवानी रोड पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जहाँ एक ओर गड्डे सड़कों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सड़कें धँसने लगी हैं। रुसी बाइपास से लेकर ताकुला तक का यह महत्वपूर्ण मार्ग इन दिनों अत्यंत खस्ताहाल स्थिति में है। यहाँ सड़क में जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं, और कई स्थानों पर सड़क ही धँसने लगी है। सड़क के धँसने की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सीमेंट और मिट्टी भरकर अस्थायी मरम्मत की व्यवस्था की है। हालांकि, यह उपाय दीर्घकालिक समाधान नहीं प्रदान कर पा रहा है। रोज़ाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही के कारण इस मार्ग की स्थिति और भी बिगड़ती जा रही है। वाहन चालकों को इन गड्डों और धँसी सड़कों से गुजरते समय बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की स्थिति के कारण कई बार दुर्घटनाओं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो रहा है। प्रशासन की ओर से शीघ्र और स्थायी मरम्मत कर जल्द समाधान नहीं किया गया, तो सड़क पर गड्डों और धँसाव के कारण बड़े पैमाने पर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं
एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने कहा कि वर्तमान में डामरीकरण के लिए मौसम अनुकूल नहीं है।मौसम सही होने पर इस समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।उम्मीद है कि जल्द ही नैनीताल रोड पर सड़क की स्थिति सुधरेगी और वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में शोधार्थी ममता भट्ट की “गिरिराज किशोर के उपन्यासों में समकालीन परिदृश्य” विषय पर शोध मौखिकी सम्पन्न हुई
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad