सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का प्रहार, बनभूलपुरा पुलिस ने दो मामलों में 02 सट्टेबाज़ों को किया गिरफ्तार मौके से नगदी व सट्टा सामग्री बरामद

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02 अलग अलग मामलों में 02 व्यक्तियों को सट्टे की खाई-बाडी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया। दिनांक- 23.02.2025 को दौराने चैकिंग व गश्त 1- खालिद उर्फ राजू* पुत्र मो० ताहिर निवासी ला० न० 17 गफूर हलवाई के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष को सट्टे की खाई बाडी करने घटना स्थल ला० न० 18 में अबरार के घर के बगल वाली गली मे थाना बनभूलपुरा को सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1180 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्व थाना हाजा मे सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 46/25 धारा 13 जी एक्ट दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय पालीटेकनिक नैनीताल में सम्पन्न हुई

2- अभियुक्त अखलाक हुसैन पुत्र अल्ताफ निवासी ला० न० 18 बनभूलपुरा जिला ‘नैनीताल उम्र 35 वर्ष को ला० न0 18 थाना बनभूलपुरा को सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 1170 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्व थाना हाजा मे मुकदमा अपराध संख्या अपराध संख्या-47/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा इकोटाउन ने अमेल क्रिकेटर्स को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा, मुख्यअतिथि हेम आर्य ने ट्राफी देकर किया सम्मानित

पुलिस टीम –
1- कानि0 भुपेन्द्र जेष्ठा
2- कानि0 दिलशाद अहमद 3- कानि0 सुनील कुमार
4- कानि0 महबूब अली

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement