नशा मुक्ति अभियान और सड़क सुरक्षा पर नैनीताल पुलिस पढ़ा रही है जागरूकता का पाठ

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में थाना खनस्यू, रामनगर व कालाढूंगी क्षेत्र में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025” एवं “सड़क सुरक्षा” अभियान के तहत पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

थाना खन्स्यु- दिनांक 07-02-2025 को राजकीय इंटर कॉलेज गरगड़ी में आयोजित सम्मेलन में स्कूल के 349 बच्चों और शिक्षकों को थानाध्यक्ष खन्स्यु विजय पाल द्वारा नशा मुक्ति अभियान से अवगत कराते हुए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर पुलिस द्वारा छात्रों को नशे की तस्करी की जानकारी देने और खनस्यूं पुलिस को इसकी सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए *1930* पर सूचना देने और सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिवी चौहान प्रदेश प्रभारी,युवक कांग्रेस,उत्तराखंड के प्रथम बार नैनीताल नगर आगमन पर शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर नगर कांग्रेस परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया

रामनगर पुलिस- आज दिनाँक- 08-02-2025 को पीरुमदारा क्षेत्र में चौकी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व* क्षेत्र में स्थित बस्तियों में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और वहां पर 21 नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग* की गई। साथ ही, सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों की जानकारी दी गई और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य* समाज को *नशे के खतरों से बचाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना* है। जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा, ताकि समाज में जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के नैनीताल में हुए चुनाव में दिनेश गुरुरानी को तीसवी बार निर्विरोध महासंघ का अध्यक्ष चुना गया

थाना कालाढूंगी- चौकी प्रभारी बैलपड़ाव कृष्ण गिरी द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बेल पढ़ाओ चौराहे पर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया जिसमें बताया गया कि ओवर स्पीड में व शराब पीकर वाहन न चलाएं, खतरनाक ड्राइविंग ना करें, दो पहिया वाहन में हेलमेट जरूर पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें।

Advertisement
Advertisement