नैनीताल पुलिस ने धूमधाम से मनाया आजादी का पावन पर्व, एसएसपी नैनीताल समेत अधीनस्थ पुलिस बल ने फहराया तिरंगा, नैनीताल पुलिस से एसपी क्राइम/ट्रैफिक को मिला राष्ट्रपति पदक, 02 पुलिस कर्मी को मिला डीजीपी सिल्वर डिस्क

नैनीताल l आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल पुलिस ने जनपद नैनीताल के सभी थानों, कार्यालयों तथा इकाइयों में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में ध्वजारोहण किया गया और सभी पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों को आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई दी गई। देश के गौरव तिरंगे झंडे को सलामी सम्मान देकर स्वतंत्रता दिलाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर योद्धाओं का स्मरण किया गया। एसएसपी नैनीताल द्वारा अपने सभी अधिनस्थों को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था से लोकतंत्र की रक्षा करने तथा देश को धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए अग्रणी होकर अपनी भागीदारी देने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडे सीओ रामनगर, हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर समेत अन्य अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल, श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी तथा जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों द्वारा सीओ कार्यालयों, थानों और फायर स्टेशनों में अधीनस्थ पुलिस बल के साथ मिलकर तिरंगे को सलामी दी गई और स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी प्रशासन एवं छावनी बाज़ार की ओर से मृतक के परिजनों को 85,000/- की मदद की

🏅सम्मान/पुरुस्कार🏅
💐इस अवसर पर आज विशिष्ट कार्य करने वाले नैनीताल पुलिस के इन अधिकारी व कर्मियों को सम्मान चिन्ह/पदक प्रदान किए गए हैं :–

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) का नया स्टडी सेंटर शुरू

🏅 डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल। (सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पदक )

🏅 लीडिंग फायरमैन रवि कुंवर। (विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर)

🏅 आरक्षी चंदन सिंह मर्तोलिया। (विशिष्ट कार्य हेतु डीजीपी प्रशस्ति डिस्क सिल्वर)

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement