नैनीताल पुलिस ने मल्लीताल कोतवाली में दर्ज अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

नैनीताल l 29 जनवरी को वादिनी श्रीमती रेणु पांडे निवासी मल्लीताल नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल में एक प्रार्थना पत्र बावत स्वं की बछिया जो कि गोशाला मल्लीताल नैनीताल में रहती है को जब वह आज सुबह चारा देने गई तो बछिया का पिछला पांव एक कपड़े से छत पर लगी बल्ली से बंधा हुआ था तथा बछिया की जान बाहर आई हुई थी जिससे प्रतित होता है कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ कोई अमानवीय कृत्य किया हुआ है जिस पर कोतवाली मल्लीताल में तुरन्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्द पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व बीएनएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0आशा बिष्ट के सुपुर्द की गई l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए। जिस क्रम में *डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के मार्गदर्शन, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करने के पश्चात मुखबिर खास की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को आज दिनांक को मेट्रोपाल पार्किंग के पास बने खण्डहर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेश कराया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री,वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया का विधायक श्रीमती सरिता आर्या और मंडल उपाध्यक्ष मोहित लाल साह ने स्वागत किया

गिरफ्तार अभियुक्त देव जाटव पुत्र रघुबीर जाटव निवासी गाड़ी पड़ाव मल्लीताल नैनीताल उम्र 21 वर्ष

गिरफ्तारी टीम—
1- व0उ0नि0 दीपक बिष्ट
2-उ0नि0आशा बिष्ट
3-का0वीरेंद्र गोले
4-का0शाहिद अली
5-विजेंद्र धामी

यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement