नैनीताल पेरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने 30 नवंबर 2024 नैनीताल के स्कूलों के लिए सम्मान कार्यक्रमों की श्रृंखला में अथवा NPCWA के परिचय के उद्देश्य से व्रंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह से मुलाकात की
नैनीताल l नैनीताल पेरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने 30 नवंबर 2024 नैनीताल के स्कूलों के लिए सम्मान कार्यक्रमों की श्रृंखला में अथवा NPCWA के परिचय के उद्देश्य से व्रंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी साह से मुलाकात की एसोसिएशन ने स्कूल के शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप प्रगतिशील पहलों को लागू करने के प्रयासों की सराहना की। विशेष रूप से, एसोसिएशन ने अकादमिक सत्र को बढ़ाने और छात्रों व शिक्षकों के आराम के लिए सेंट्रल हीटिंग की सुविधा शुरू करने जैसे कदमों की प्रशंसा की, जो एक बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एसोसिएशन ने व्रंदावन पब्लिक स्कूल को अपना समर्थन दोहराते हुए भविष्य में इसकी निरंतर सफलता की कामना की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विद्यालय अथवा समिति के सदस्यों के विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया ताकि भविष्य में एक-दूसरे के योगदान से मिलकर बेहतर कार्य किए जा सकें। समिति ने आगे भी नगर के अन्य विद्यालयों में NPCWA के परिचय अथवा विद्यालयों के विशेष कार्यों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से भेंट करने का निर्णय लिया है इस सम्मान समारोह का नेतृत्व एसोसिएशन के पदाधिकारियों की टीम ने किया, जिसमें अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव श्रीमती शेली सूरी कृष्णानी और कोषाध्यक्ष श्रीमती निवेदिता मेहरोत्रा शामिल थीं।