नैनीताल हल्द्वानी रोड में बने गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी रोड में बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बार लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग गड्ढे नहीं भर पाया है। जिससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नैनीताल हल्द्वानी रोड में बरसात के दौरान कई जगहों पर गड्ढे बन चुके हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे तैसे लोग गड्ढों से बच बचाकर आवाजाही कर रहे थे लेकिन सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई के दौरान रूसी बाईपास से ताकूला व एरीज बैंड से मल्ला ताकूला तक सड़क की हालत खराब हो चुकी है। खुदाई के बाद सड़क की एक ओर कीचड़ व गड्ढे बन गए हैं। जिससे बचने के लिए वाहन चालक सही हिस्से में रौंग साइड वाहन चला रहे हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। हांलाकि पूर्व में डीएम वंदना सिंह ने बताया था कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया है कि सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदाई का काम रात को किया जाएगा। साथ ही खुदाई वाले हिस्से में पानी की निकासी व उसको बराबर कर आवाजाही के लिए सुगम बनाया जाएगा। लेकिन सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बत्तर होती जा रही है। लेकिन कार्यदायी संस्था कोई ध्यान नहीं दे रही है। ईधर एनएच ने भी रूसी बाईपास से हनुमान गढ़ी तक की सड़क काम के दौरान एडीबी को सौंपी है। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि बारिश के चलते कुछ दिक्कतें हुई हैं लेकिन खोदाई दे दौरान सड़क में बने गड्ढे भरने के लिए ठेकेदार को बोल दिया है। गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया गया है। —————–