नैनीताल प्रेम खींच लाया जया प्रदा को तेलगु फिल्म की शूटिंग के लिए पहले आ चुकी थी जया।
नैनीताल: बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड में अभिनय के जलवे बिखेरने वाली मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा बुधवार को अचानक नैनीताल पहुंच गई। उनके आने की किसीको को जरा भी भनक नही थी। यहा तक कि मालरोड के जाने माने होटल अलका में खाना खाने पहुंच गई और होटल मालिक वेद साह भी जया के आने की खबर से अंजान थे। उन्हेने जब होटल में मौजूद सुरक्षा गार्डों को देखा तो पता चला कि अभिनेत्री जया प्रदा उनके होटल में लंच के लिए पहुंची है। खाना खाने के बाद जया व वेद के बीच औपचारिक चंद बातें हुई और होटल से बाहर निकल गई। बहरहाल खास बात ये है कि जया का ये नैनीताल प्रेम था, जो उन्हे दूसरी बार नैनीताल खींच लाई। साल 2006 में वह एक दक्षिण भारतीय तेलगु फिल्म महाराधी की शूटिंग के लिए नैनीताल आई थी। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता बालकृष्ण थे। नैनीताल के राजभवन के कई क्षेत्रों में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए थे। इस फिल्म में जया का अभिनय वास्तव में तारीफे काबिल था। ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के कई सीन सात ताल, भीमताल और उत्तराखंड के कई शहरों में फिल्माए गए थे। अलबत्ता दूसरी बार नैनीताल पहुंची जया प्रदा ज्यादा समय नहीं रुकी और नैनीताल की कुछ यादों को पलकों में समेटकर फिर नैनीताल आने का वादा वेद साह से कर गई।