मलखम्ब प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पुरस्कार

नैनीताल l मलखम्ब एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से विगत चार (4) वर्षों से मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांचवी राज्य स्तरीय मलखम्ब प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार में किया गया।
पांचवी स्टेट चैंपियनशिप में 13 में से 12 जिलों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे नैनीताल जिले से 34 खिलाड़यों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
नैनीताल जिले की ओर से दीपक कुमार, रौनक सिंह नेगी, विनय कुमार,रवि बिष्ट, योगेश पांडे, मोहित सिंह,नितिन, भूपेश, राखी कापड़ी, पूजा शर्मा, दिशा धौनी, ज्योति बिष्ट, माया रावत, विनीता, निशा डालाकोटी, आरती आर्या, ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार जीते।
टीम प्रबन्धक सूरज प्रकाश तिवारी, कोच वीरेंद्र दानू तथा भाष्कर महतोलिया थे।
सूरज फर्त्याल, वीरेंद्र सिंह जलाल, वेदांशु गुरुरानी, सौरभ कुमार, आयुष भंडारी, प्रियांशी, तनुजा फर्त्याल, शीतल टम्टा, रश्मि रावत इत्यादि द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
एसोसिएशन सचिव रमेश ओली एवं मदन सिंह जलाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी है।







