नगाड़े खामोश की प्रस्तुति दे, गिर्दा को याद करेंगे युगमंच के कलाकार

नैनीताल l सरोवर नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध जनकवि एवं लोक विधाओं के चितेरे स्वर्गीय गिर्दा की पुण्य तिथि पर शहर की नाट्य संस्था युगमंच के कलाकारों द्वारा सायं साड़े छह बजे से सी आर ऐस टी इण्टर कॉलेज में “नगाड़े खामोश” नाटक का मंचन कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

गिर्दा की पुण्य तिथि पर विभिन्न साँस्कृतिक संस्थाओं द्वारा रचनात्मक अंदाज में याद किया जाता है। युग मंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि “नगाड़े खामोश” नाटक आदरणीय गिर्दा द्वारा लिखा गया सुप्रसिद्ध नाटक है। युग मंच के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि नाटक का निर्देशन जहूर आलम द्वारा किया जा रहा है, जबकि संगीत निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया है, जबकि आलेख एवं गीत प्रदीप पांडे द्वारा लिखे गए हैं।

आयोजन में शारदा संघ, नैनीताल समाचार सहित सी आर ऐस टी द्वारा विशेष सहयोग देते हुए आयोजन में राजीव लोचन शाह, अनूप शाह, घनश्याम लाल शाह, मनोज पांडे आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

पात्रों में रमोलिया एवं सूत्रधार के रूप मे मनोज कुमार एवं राहुल पडीयार, बफौल की भूमिका में अमन कुमार, कालीचंद के अभिनय में दीपक सहदेव, महारानी भद्रा में अदिति खुराना, रानी रूपाली सौम्यता बिष्ट, मल्ल और राजकवी के अभिनय में डॉo हिमांशु पांडे सहित मल्ल के रूप मे काव्यांश कुमार रोहन पवार प्रियांशु बिष्ट, देव की भूमिका में योगिता तिवारी एवं अनुष्का, दासी एवं ग्रामीण में रिचा सनवाल, चंद्रिका वर्मा, आर्यन, लली दुध केला के रूप मे संगीता द्वारा भूमिका निभाई जा रही हैं।

जबकि संगीत एवं गायन पक्ष में नवीन बेगाना के नेतृत्व में अमन महाजन, संजय कुमार, यश कुमार, भुवन कुमार, भूमिका टम्टा, कल्पना रावत, पूजा आर्या, मोनिका आर्या, रवि पांडे, रोहित आर्या, संगीता बिष्ट, रिचा सनवाल द्वारा योगदान दिया जा रहा है। जबकि प्रकाश व्यवस्था में सुनील कुमार द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement