एसडीएम व तहसीलदार की बात भी नहीं मानी नारायण नगर क्षेत्र के लोगों ने

नैनीताल l नारायण नगर क्षेत्र में बन रहे जैविक और अजैविक कूड़े के प्रस्ताव से रीसाइक्लिंग प्लांट का क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध किया है l क्षेत्र के लोगों ने कहा कि किसी भी हालत में प्लांट को यहां नहीं लगने दिया जाएगा l शुक्रवार को नारायण नगर क्षेत्र के लोगों से बातचीत करने के लिए मौके पर एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार नवाजिश खालिक पहुंचे l उन्होंने नारायण नगर क्षेत्र के लोगों से बातचीत की इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वह किसी भी हाल में नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट नहीं लगने देंगे l उप जिलाधिकारी श्री शाह ने वहां के लोगों को समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि कूड़ा प्लांट लगने से क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं होगा और न ही कोई दुर्गंध आएगी l
नगर पालिका की ओर से नारायण नगर में रीसाइक्लिंग प्लांट लगाने की पहल के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। पालिका की ओर से गुरुवार को नारायण नगर में मशीनें पहुंची तो इसका विरोध शुरू हो गया। पालिका की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर के साथ मिलकर नारायण नगर में रीसाइक्लिंग प्लांट की योजना बनाई गई है। तीन वर्ष पूर्व इस का प्रस्ताव भेजा गया जिससे प्लास्टिक आदि से ग्राफीन तैयार कर उसका सदुपयोग किया जाएगा। 5 करोड़ के प्रस्ताव के क्रम में हाल ही में 2.29 करोड़ रुपए अवमुक्त हुआ था। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल शाह और तहसीलदार नवाजिश खालिक से वार्ता की क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई भी सूचना पहले नहीं दी गई ना उनसे वार्ता हुई उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्लांट यहां से नहीं हटेगा तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन जारी रहेगा । इस मौके पर सभासद भगवत सिंह रावत ,मुन्नी देवी मनमोहन सिंह कनवाल गीता ,गीता चंद्रा ,आशा ,मीनाक्षी,लीलादेवी ,हेमा ,विमला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







