तल्लीताल पिछाड़ी बाजार में आम रास्ते पर अतिक्रमण पर पालिका ने दो गैस्ट हाउस संचालकोंनके खिलाफ की कार्रवाई
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में दो गैस्ट हाउस संचालकों को आम रास्ते पर अतिक्रमण करना महंगा पड़ गया। पालिका की ओर से होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तल्लीताल पिछाड़ी बाजार में दो गैस्ट हाउस संचालकों की ओर से आम रास्ते पर अतिक्रमण करना पहंगा पड़ गया। लोगों की शिकायत के बाद पालिका की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंच गई। कार्रवाई की बात पर गैस्ट हाउस संचालक के पक्ष में कारोबारी जमा हो गए। लेकिन पालिका कर्मियों की ओर से पांच पांच हजार की चालानी कार्रवाई की। पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने बताया कि तल्लीताल में मयूर गैस्ट हाउस के संचालक कैलाश चन्द्र व बाबा जी गैस्ट हाउस के संचालक सुमित रावत के खिलाफ पांच पांच हजार की चालानी कार्रवाई की गई है। बताया कि शहर के आम रास्तों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं सहा जाएगा। इस दौरान टीम में अमन महाजन व कमल कटियार मौजूद थे।