नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण को लेकर बैठक आयोजित

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल में मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण एजेंसी टी.बी.आई दीक्षांक वेस्ट मैनेजमेंट के सुपरवाइजरों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण को सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक घरों से कूड़े का स्रोत पर ही पृथक्करण (Segregation) अनिवार्य किया जाए। नागरिकों को तीन प्रकार के डस्टबिन में कूड़ा अलग-अलग देने हेतु जागरूक किया जाए 🟢 गीला कूड़ा (जैविक – सब्ज़ी के छिलके, भोजन आदि) 🔵 सूखा कूड़ा (कागज़, प्लास्टिक, पैकेजिंग आदि) 🔴 घरेलू हानिकारक कूड़ा (डायपर, सैनिटरी पैड, टूटी बैटरियाँ, आदि) बैठक में सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने वार्डों में डोर टू डोर नियमित सुपरविजन कर यह सुनिश्चित करें कि हर घर से कूड़ा नियमानुसार प्रतिदिन एकत्रित हो तथा कूड़े को स्रोत पर ही पृथक्करण कर पालिका के कूड़ा वाहन एवं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण कर्मी को दे,साथ ही, प्रत्येक नागरिक को इस व्यवस्था में सहयोग हेतु प्रेरित करने हेतु जनजागरूक करें। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत स्वच्छता की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं कचरा मुक्त बनाया जा सकेगा।

Advertisement