लकड़ी टॉल खाली करवाने के लिए नगर पालिका ने करवाईं मुनादी

नैनीताल। लकड़ी टॉल में रह रहे लगभग 21 परिवारो को घर खाली करवाने के लिए गुरुवार को पालिका की ओर से मुनादी की गई। जिसमें लकड़ी टॉल में रह रहे सभी लोगो को एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं। सभी लोगो को सूचित किया गया है कि 14 अक्टूबर तक सभी लोग अपने घरों को खाली कर ले, नही तो पालिका की ओर से उचित करवाई की जाएगी जबकि लकड़ी टॉल में रह लोग कई दिनों से तल्लीताल डॉट में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
इस दौरान टीसी सुनील कुमार खोलिया, पीयूष भंडारी, अंकित बिष्ट, दीपराज, सचिन कुमार, विक्की आदि लोग मौजूद थे। टीसी सुनील कुमार खोलिया ने बताया कि अधिशासी अधिकारी के आदेश पर मुनादी कर लोगों को घर खाली करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement