पालिका प्रशासन ने मांगा 10 दिन का समय कल से कर्मचारी लौटेंगे काम पर

नैनीताल::: पिछले दिनों से चली आ रही निकाय कर्मचारी महासंघ व देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की मांगों को लेकर पालिका प्रशासन अध्यक्ष सचिन नेगी व ईओ अशोक कुमार वर्मा व कर्मचारियों के बीच समझौते पत्र के बाद कार्य मे लौटने का रास्ता साफ हो गया है। समझौते पत्र के अनुसार किसी भी बहिष्कार करने वाले स्थाई, संविदा, आउटसोर्स कर्मी का शोषण नही किया जाएगा, स्थाई कर्मचारियों को 7 वा वेतन के एरियर का पूर्ण भुगतान किया जाएगा, पर्यावरण मित्रो को शासन से प्राप्त कोविड प्रोत्साहन राशि का शेष भुगतान भी पूर्ण रूप से किया जाएगा, स्थाई कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महँगाई भत्ते के एरियर का भुगतान किया जाएगा, भविष्य में स्थाई कर्मचारियों के भुगतान के समय ही संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों का भी भुगतान किया जाएगा व स्थाई, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों को 10 मार्च 2022 तक तीन माह के वेतन भुगतान के लिए 10 दिनों का समय मांगा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बसंत पंचमी पर विशेष
Advertisement
Advertisement