भवाली सेनिटोरियम में ढाई सौ करोड़ से बनेगामल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

नैनीताल। भवाली सेनिटोरियम की 225 एकड़ भूमि पर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनने की संभावनाएं जग रही हैं। निदेशालय स्तर से ढाई सौ करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को वित्तिय स्वीकृति के लिए भेज दिया है। बता दें कि टीवी हॉस्पिटल सेनिटोरियम भवाली 2004 में सेनिटोरियम को चेष्ट स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की बात उठी थी। जिसके लिए अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड मशीन व सेंट्रल ऑर्गनाइज्ड मशीने लगाई गई। लेकिन आगे कोई कवायद नहीं होने के चलते सभी मशीनें खराब हो गइ। वहीं भवन खराब होने व पानी पड़ने से एक्सरे मशीन भी खराब हो गई है। लेकिन अब अस्पताल की 225 एकड़ भूमि में मल्टी स्पेशियलिटी बनाने की बात उठ रही है। जिसको लेकर निदेशालय स्तर से भी कवायद शुरू हो चुकी है। सोमवार को नैनीताल पहुंचे निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ. आरसी पंत ने बताया कि सेनिटोरियम में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर वित्तिय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बताया कि अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन व नेफ्रोलॉजिस्ट समेत 246 पद स्वीकृत किए जाएंगे।वित्तीय स्वीकृति के बाद कवायद तेज कर दी जाएगी।

Advertisement