मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0 द्वारा सभी प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार में लिप्त नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में दिनांक 20.12.2025 को पुलिस टीम द्वारा आम्रपाली चौकी बैरियर थाना मुखानी में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या Uk 18 G 4028 मो0 सा0 को चेक करने पर चालक रेशम सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर मुखानी उम्र 27 वर्ष को 166 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया l उक्त संबंध में थाना मुखानी में FIR N0 266/25 धारा 60(1)/72Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम मैं उ0 नि0 अविनाश मौर्य का0 शंकर सिंह का0 भगवती पाठक शामिल थे ।

यह भी पढ़ें 👉  सदगुरु की कृपा से ही ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति

Advertisement
Ad