इग्नू में जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक विस्तारित, IGNOU से करें भूगोल में एम.एस.सी. (MSCGG)

देहरादून l इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी 2025 के प्रवेश चक्र में भूगोल में एम.एस.सी. (MSCGG) कार्यक्रम प्रदान कर रहा है जिसके लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि MSCGG कार्यक्रम सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रम है जिसे भूगोल और कई क्षेत्रों में इसके अभ्यास का गहन ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह भूगोल और भू-स्थानिक अनुप्रयोगों के क्षेत्र में शिक्षण और उन्नत अनुसंधान के लिए आवश्यक कौशल से शिक्षार्थियों/छात्रों को लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों को वैज्ञानिक और शैक्षिक क्षेत्रों के साथ-साथ विकास एजेंसियों और एन.जी.ओ. में विविध कैरियर के अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं·

अवधि: न्यूनतम 2 वर्ष, अधिकतम 4 वर्ष·

क्रेडिट: 80·

शिक्षण का माध्यम: अंग्रेजी· परीक्षा: वार्षिक·

यह भी पढ़ें 👉  दुर्गा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक सपन्न हुई

पात्रता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/संगठन से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक।·

आयु सीमा: कोई प्रतिबंध नहीं·

शुल्क: रु. 14,000/- प्रति वर्ष

कार्यक्रम के उद्देश्य: एम.एस.सी.जी.जी. कार्यक्रम के उद्देश्य हैं:·

  1. शिक्षार्थियों को पृथ्वी, इसकी भू-आकृतिक प्रक्रियाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय, सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक आयामों की बेहतर समझ प्रदान करना।
  2. शिक्षार्थियों में पर्यावरणीय नैतिकता की भावना पैदा करना जो पृथ्वी प्रणालियों की स्थिरता पर चिंता उत्पन्न करती है।
  3. भौगोलिक अनुसंधान के प्रति शिक्षार्थियों को उन्मुख करना और उन्हें मजबूत सैद्धांतिक पृष्ठभूमि पर उपकरणों और तकनीकों से अवगत कराना।
  4. शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर बाजार में वर्तमान और उभरती नौकरी की आवश्यकताओं के लिए तैयार करना।

शिक्षार्थी/छात्र लक्ष्य समूह·

वे व्यक्ति जिनके पास कम से कम स्नातक की डिग्री है और वे किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनमें भूगोल के क्षेत्र में कार्यरत या शामिल लोग शामिल हैं जैसे सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों और विकासात्मक क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्ति, स्थानीय स्वशासन, मीडिया संसाधन कर्मी जो भूगोल के विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं।·

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारी नेता और राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी के पिता का निधन

लक्ष्य समूह में स्कूल और कॉलेज स्तर के शिक्षक, प्रशासक और नीति निर्माता, रक्षा और अर्धसैनिक बल के जवान और वे लोग शामिल हैं जो प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण प्रबंधन क्षेत्रों, पर्यावरण कानून, पर्यावरण प्रभाव आकलन और लेखा परीक्षा, हरित प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण संस्थान, पत्रकार आदि में कार्यरत हैं।

साथ ही इग्नू की जनवरी 2025 के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है जिसके शिक्षार्थी दिनांक 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश तथा पुनः पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए:
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएँ।

Dr lalit tewari

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement