राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के एम एस सी वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने शैक्षिक ब्रह्म के अंतर्गत डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हर्बेरियम ,दुर्लभ पौधे तथा गार्डन महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की

नैनीताल l राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के एम एस सी वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने शैक्षिक ब्रह्म के अंतर्गत डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में हर्बेरियम ,दुर्लभ पौधे तथा गार्डन महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की । विभागाध्यक्ष प्रॉफ lslit तिवारी ने दल को हर्बेरियम सहित उसके बनाने तथा हर्बेरियम के विकास पर जानकारी दी कि हर्बेरियम सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ पड़ुआ इटली से प्रारंभ हुआ तथा सभी वानस्पतिक संस्थानों में बने। उन्होंने पादप वर्गीकरण के इतिहास पर भी चर्चा की । डॉ नवीन पांडे ने हर्बेरियम तकनीक की जानकारी दी तथा पटवा सहित उस्मानथुस , जिनको की जानकारी दी । विद्यार्थियों ने पौधों के संदर्भित ज्ञान अर्जित किया । प्रॉफ नीलू सहित भ्रमण दल में प्रोफेसर स्नेह लता , प्रॉफ केडिया ,डॉ रेणु रानी ,डॉ परिहार ,दिशा ,वसुंधरा सहित 13 विद्यार्थी शामिल रहे ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती की अवसर पर बेलुवाखान ग्राम सभा की प्रधान डॉ. बबीता मनराल द्वारा नैना गांव मनोरा में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का नागरिक अभिनंदन करने के साथ बेलुवाखान ग्राम सभा के राज्य आंदोलनकारीयों को विशेष रूप से सम्मानित किया
Ad
Advertisement