आंदोलन 402वे दिन भी जारी

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 402वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में आज पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया गया। इस अवसर पर गोविंद कापड़ी, उमेश कापड़ी मंदिर के पुजारी ओली शामिल रहे।
Advertisement
















Advertisement