मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा नगर में निकाली गई, नम आंखों से हरदा लोगों ने मां नंदा सुनंदा को विदाई दी

नैनीताल l बुधवार को मां नंदा सुनंदा की शोभा यात्रा नगर में निकाली गई इस दौरान भक्तजनों ने मां के जय कारे भी लगाए इस दौरान जगह जगह पर शरद वालों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन भी किए देर से ठंडी सड़क स्थित मंदिर के निकट मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को विसर्जित किया गया इससे पूर्व सुबह 6:00 बजे मंदिर में आजादी भगवती प्रसाद जोशी द्वारा देवी पूजन किया गया उसके पश्चात 12:00 बजे पूजा अर्चना हुई 1:00 बजे मंदिर प्रांगण से मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा मंदिर से डीएसए मैदान वहां से मस्जिद किराए होते हुए माल रोड पहुंची माल रोड से तल्लीताल दांत होते हुए तल्लीताल वैष्णो देवी मंदिर पहुंची इस दौरान जगह जगह पर भक्तजनों ने मां के दर्शन किए तल्लीताल से शोभायात्रा माल रोड होते हुए मल्लीताल बाजार तथा अंत में ठंडी सड़क मैं पहुंची जहां देर से मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों को जेल में विसर्जित किया गया इस दौरान भक्तजनों ने नम आंखों से मां नंदा सुनंदा को विदाई दी शोभा यात्रा के दौरान स्कूली बच्चे आकर्षक वेशभूषा में सजे हुए थे इसके अतिरिक्त छोलिया कलाकारों ने माल रोड तल्लीताल मल्लीताल सहित नगर के अनेक स्थानों पर आकर्षक कर्तव्य दिखाएं शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह पर प्रसाद भी वितरित किया गया इसके अलावा एक वाहन से डॉक्टर सरस्वती खेतवाल द्वारा भक्तजनों को प्रसाद भी दिया जा रहा था l शोभायात्रा में सभा के अध्यक्ष मनोज शाह जगदीश बावड़ी कैलाश जोशी विमल चौधरी भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह लीला बिष्ट मनोज बिष्ट गुड्डू गोधन सिंह 2:00 बजेठा जितेंद्र पांडे कमलेश डोडियाल गिरीश जोशी मक्खन हिमांशु जोशी भीम सिंह कार्की विकास जोशी आनंद बिष्ट अरुण कुमार विश्वकेतु वैद्य विकी राठोर तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन शाह राजेंद्र मनराल विमल बिष्ट मोहन नेगी संतोष कुमार आदि शोभायात्रा में शामिल थे l इससे पूर्व आयुक्त दीपक रावत वह जिलाधिकारी धीरज सिंह नए भी मंदिर पहुंचकर नंदा सुनंदा मां के दर्शन किए l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement