माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर मॉल रोड नैनीताल को ट्रैफिक के लिये 6 से 8 बजे तक की जगह 6 से 9 बजे तक बंद किए जाने की मांग की

नैनीताल l माँ नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टडन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर माल रोड नैनीताल को ट्रैफिक के लिये 6 से 8 बजे तक की जगह 6 से 9 बजे तक बंद करने की मांग की l उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के समान और ठीक पिछले वर्ष भी मॉल रोड को पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक के लिये 15 मई से 30 जून तक शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक पूर्णतरह बंद रखा जाता था। ऐसा होने से पर्याप्त मात्रा मैं पर्यटक आसानी से और बेफिक्र मॉल रोड का लुत्फ़ और ख़रीदारी करता है तथा आम जन मानस और बड़े बुजुर्ग भी चहल कदमी कर पाते है। इस वर्ष अनायास ही इसे बदल कर 6 बजे से 8 बजे कर दिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से बदलना चाहिए। एक तरफ़ असंगठित सेक्टर और फड़ संचालन उच्च न्यायालय की अवमानहना करते हुऐ समय से कहीं ज़्यादा लगभग रात्रि ११ तक लगाये जा रहे है वही संगठित सेक्टर में व्यापारियों को हर प्रकार की दिक़्क़तों के लिए जूझना पड़ रहा है। साथ ही इस प्रकार के निर्णयों से बड़ा नुक़सान झेलना पड़ता है। आज के संधरब में मॉल रोड में सड़क के दोनों ओर अनियमित फड़ फुटपाथ के साथ अनगिनत पानी बताशों और अन्य खाद्य पदार्थ के खुमचे जहां तहाँ लगाये जा रहे हैं। जिन पर भी रोक लगनी चाहिये। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र पर उठाए सभी बातों को तत्काल प्रभाव से संज्ञान ले मॉल रोड को बीते वर्ष की भाँति रात्रि 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद रखा जाये जिससे की पर्यटक आम जन मानस और व्यापारी सभी को सुविधा मिले और नैनीताल के पर्यटन सीजन के बाक़ी सीमित दिनों में व्यापारी और दुकानदार भी अपना व्यवसाय बेहतर कर पायें। पत्र ज़िलाधिकारी के साथ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल को भी दिया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू करवाने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement