बलिया नाला के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक स्वीकृत, विधायक सरिता आर्या ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

नैनीताल l क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल की रीढ़ बलियानाला के लिए प्रमुख सचिव को निर्देश करते हुए 200 करोड़ से अधिक रुपए स्वीकृत कर दिए हैं उन्होंने कहा प्रमुख सचिव ने बलियानाला ट्रीटमेंट कार्य की सहमति प्रदान कर दी गई है l उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है l विधायक सरिता आर्या ने कहा कि हर वर्ष बरसात में बलिया नाला क्षेत्र में लगातार भूस्खलन होता है जिससे दर्जनों परिवार खतरे की जद में आ जाते हैं उन्होंने कहा कई बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इसके लिए अवगत कराया था तथा नैनीताल दौरे पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बलिया नाला क्षेत्र का निरीक्षण भी कराया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बलिया नाला क्षेत्र का संज्ञान लेते हुए 200 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि स्वीकृत कर दी है उन्होंने कहा कि पहले इस कार्य को 4 साल के भीतर किया जाना था लेकिन अब यह कार्य 2 साल के भीतर किया जाना है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी समस्याओं का निस्तारण समय समय पर करते रहते हैं l उन्होंने बलिया नाला क्षेत्र के ट्रीटमेंट के लिए 200 करोड रुपए से अधिक स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया l

Advertisement