मोहर्रम कमेटी की बैठक संपन्न
नैनीताल। सरोवर नगरी में मोहर्रम का योमें असुरा (9 अगस्त) को मनाया जाएगा मोहर्रम कमेटी की बैठक अध्यक्ष मोहम्मद समीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस बार मोहर्रम चांद की 9 तारीख (8 अगस्त) व योंमैं असुरा (यानी मोहर्रम चांद की 10 तारीख, 9 अगस्त को मनाई जाएगी जिसमें चांद की 9 तारीख यानी 8 अगस्त को लंगर का एहतमाम बाद नमाज मगरीब इमामबाड़ा रजा क्लब मल्लीताल में किया गया है और शहादत की रात (यानी 8 अगस्त) को बाद नमाजे इशा के बाद नगर मल्लीताल क्षेत्र में ताजियों का भ्रमण किया जाएगा और यौमे आशूरा के दिन बाद नमाज जोहर ताजियों का जुलूस फतेह निशान, अखाड़ा व ढोल ताशे के साथ रॉयल होटल कंपाउंड से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्गों पर निकाला जाएगा जो देर रात सूखाताल स्थित कर्बला पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। और इसी क्रम में चांद की 7 तारीख को (यानी 6 अगस्त) को जुलूस ए आलम निकाला जाएगा जो कि रॉयल होटल से शुरू होकर इंदिरा मार्केट होते हुए इमामबाड़ा रजा क्लब मैं संपन्न होगा और तय किया गया कि चांद की 1 तारीख से 8 तारीख तक नगर में जगह-जगह जिक्र हुसैन किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम के लिए मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद समीर, उपाध्यक्ष महासचिव मोहम्मद नसीम, सचिव शहीद वारसी, अब्दुल हसीन, मोहम्मद साबिर, के अलावा सदस्य मोहम्मद अजीम, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सरफराज, चंगेज खान, शाहिद, शदान, सलीम खान मौजूद थे यह सभी पदाधिकारी और सदस्य आगामी मोहर्रम को लेकर तैयारी पर लगे हुए है।








