मोहर्रम कमेटी के चुनाव 15 अगस्त को होंगे

नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरूवार को मोहर्रम कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 15 अगस्त को मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर चर्चा की है।
जिसमें तय किया गया की चुनाव में वोटिंग मोहर्रम कमेटी के मेंबर द्वारा ही किया जाएगा । वही चुनाव को करवाने के लिए एक टीम भी गठित कर ली गई है।
जिसमें जमशेद अली , शाहनवाज खान , सैयद कासिम जाफरी , महबूब उल हसन , फैजान , व शारगुल कोचुनाव कराने जिम्मेदारी सौंपी गई।
पूर्व कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शमीर द्वारा बताया गया कि इस चुनाव में 100 से 150 लोगो वोटिंग करेंगे।
बैठक में मोहम्मद नसीम , नाजिम बक्स , मोहम्मद शमीर , मोहम्मद साबिर शान साक़िबी , मोहम्मद अजीम , मोहम्मद कासिम , मोइन अहमद , शमीर अहमद , रईस बक्स , मोहम्मद शमी , मोहम्मद मुजाहिद , सऊद बक्स , मोहम्मद अयान , मोहम्मद अनस , तस्लीम बक्स , मोहम्मद आमिर मौजूद रहें।

Advertisement