कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बीडी पांडे अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन

नैनीताल:::: देश-विदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है संक्रमण की संभावना को देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसके चलते शुक्रवार को प्रबंधन द्वारा कोविड को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन द्वारा बीते कोरोना काल में कोरोना जांचों के साथ क्वॉरेंटाइन सैंटरो में कोरोना मरीजों की देखभाल भी की गई थी । नव वर्ष में लाखों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे संक्रमण का खतरा एक बार फिर बनने के बाद अस्पताल प्रबंधन तैयारी में जुट चुका है। बीडी पांडे अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि सभी डॉक्टरों व स्टाफ के साथ एक बार फिर से पूर्व अभ्यास किया गाय। वही अस्पताल में आईसीयू ,ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,व अन्य उपकरणों का भी सभी डॉक्टरों नर्सों और स्टाफ को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।इस मौके पर डॉ राहुल सक्सेना, डॉ केवी जोशी , डॉ कैलाश कोरंगा , डॉ सुरेश सिसोदिया , डॉ अनिरुद्ध गंगोला सहित विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे ।

कोरोना को लेकर नैनीताल में सहमे लोग
नैनीताल। देश में कोरोना के हालत बेकाबू होने से नैनीताल में लोग सहमने लगे हैं। सहमना जायज भी है, देश के कोने कोने से लोग यन्हा आते हैं। ऐसे में नैनीताल में कोरोना फैलने का डर दूसरे शहरों से कही अधिक है। इधर प्रदेश में भी कोरोना तेजी से बड़ने लगे है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement