मो. शाहरुख ने की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण

Advertisement

:::::: 306 वाँ स्थान मिलने पर कुविवि का नाम किया रोशन

नैनीताल::: कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एम फार्मा भीमताल परिसर छात्र मो. शाहरुख ने वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा में 306 वा स्थान प्राप्त किया है। वही बीते दिनों 25 व 26 मार्च को शोभित यूनिवर्सिटी सहारनपुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में परिसर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग भी किया। वही संम्मेलन में औषधि तकनीक पर आयोजित ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में परिसर की निहारिका मिश्रा व चुनना यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया। वही पोस्टर प्रेजेंटेशन में एम फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र अमित शर्मा व पिंकी कुशवाह ने दूसरा व नरेश गुप्ता ने चौथा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही परिसर के ही छात्रा सुमन, आँचल आर्य, विशाखा,रश्मि, काजल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। वही इस दौरान डॉ कुमुद उपाध्याय, डॉ अर्चना नेगी, डॉ अनिता सिंह, डॉ तीरथ कुमार, डॉ महेंद्र राणा, डॉ राजेश्वर कमल कांत आर्य, डॉ आदेश कुमार, गोविंद राज पाल, समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement