नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के बच्चों संग केक काटकर विधायक ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस

नैनीताल l भारत स्काउट एवं गाइड प्रदेश संस्था उत्तराखंड के मार्गदर्शन में नैनीताल के इन्नोवेटिव स्काउट गाइड ओपन ग्रुप की पहल पर स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छोत्सव अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उद्धाटन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम सहित विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. चित्रकला प्रतियोगिता में नैना सत्वाल ने प्रथम, रईश आलम ने द्वितीय एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास के आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि सुहानी मदेशिया, जय फरतयाल, दिव्यांशु विजय कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लालकुआं क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी ने सभी से विकसित भारत के संकल्प हेतु मोदी जी के स्वप्न को साकार करने में अपना योगदान देने का आह्वान किया. साथ ही इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन चंद्र मठपाल, छात्रावास अधीक्षक डॉo हिमांशु पांडे सहित राजेश पांडे, सरस्वती बृजवाल, अंजलि नयाल, कल्पना पांडे, मोहित सिंह मेवाड़ी, नवीन चंद्र पंत सहित विभिन्न अध्यापकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों रोहित दुमका, उमेश शर्मा, ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला पंवार, रुकमनी बचखेती आदि द्वारा योगदान दिया गया.
कार्यक्रमो का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉo हिमांशु पांडे द्वारा किया गया.

Advertisement