शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया कुविवि की ई०आर०पी० सेल एवं परीक्षा कक्षों का उद्घाटन

नैनीताल l शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार डॉ० धन सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में नव निर्मित ई०आर०पी० सेल एवं परीक्षा कक्षों का उद्घाटन किया गया। शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन के बाद प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी किया।
प्रशासनिक भवन में मा० शिक्षा मंत्री एवं मा० क्षेत्रीय विधायक का स्वागत कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा एवं वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया।
इस अवसर पर मा० शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास और बेहतर सुविधाओं को लेकर सरकार कृत संकल्पित है। नये शिक्षण सत्र से राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू कर दिया है साथ ही प्रवेश एवं परीक्षा में एकरूपता लाये जाने हेतु प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का एक शैक्षणिक कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एकसमान शैक्षणिक कैलेंडर हेतु समिति का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय को दी गई है।
प्रशासनिक भवन में मा० शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय निरन्तर रोजगारपरक एवं कौशल आधारित नवीन पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्ध है कि नैक में अच्छा ग्रेड प्राप्त करें। जिसके लिए विश्वविद्यालय के सभी स्टेक होल्डर निरंतर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर परिसर निदेशक प्रो० एल०एम० जोशी, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एच०सी०एस० बिष्ट, निदेशक डी०आई०सी० प्रो० संजय पंत, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० रीतेश साह, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक कुमार, श्री दुर्गेश डिमरी, प्रभारी ई०आर०पी० सेल के०के० पांडेय, श्री विधान चौधरी, अभिराम पंत एवं विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी इस उद्घान समारोह में उपस्थित रहे।







