नैनीताल शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटो को सुचारु करने के लिए ईओ को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुचारू करवाने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका ईओ को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि शहर में पालिका परिषद् के 15 वार्ड है जिसमें लगभग 2800 के आस-पास विद्युत पोलों में स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं जिसमें अधिकतर लाइटें नहीं जल रही हैं।
पालिका को जब सूचित किया जाता है तब वहां से एक ही जवाब मिलता है कि पुरानी लाईटें खराब पड़ी है और नई लाइटो का बजट नहीं है।
जाडों का समय होने के कारण कुछ वार्डों में जंगली जानवरों का भय मी बना रहता है।साथ ही टूयुसन पढने वाले छात्र छात्राओं को घर आने में अंधेरा हो जाता है,जिससे अभिवावकों मे डर रहता है।
इसलिए शहर के विभिन्न वार्डों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को सुचारू रूप से संचालित किया जाये। इस दौरान अरविंद पडियार, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, चंदन सिंह चमियाल, तारा बोरा, तारा राणा, मीरा बिष्ट, हेमा पांडे, प्रकाश नौटियाल आदि लोग मौजूद थे। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने के लिए ठेकेदारों से बातचीत की जा चुकी है,जल्द ही शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें सुचारू कर दी जाएंगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यातायात नियमों के उल्लंघन पर संयुक्त चैंकिंग अभियान, नियमों को ताक पर रखने वाले 141 चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही
Ad
Advertisement