बलिया नाला संघर्ष समिति के लोगों ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के कृष्णापुर मार्ग में खतरा बने हुए पत्थरों के उपचार के लिए सोमवार को बलिया नाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीएन भट्ट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।जिलाधिकारी ने तहसीलदार नैनीताल को कृष्णापुर के रास्ते में ख़तरनाक बोल्डर के बारे में लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से समन्वय बनाकर बोल्डर के उपचार के निर्देश दिए।साथ ही वीरभट्टी पुल के पास भविष्य में होने वाले कटाव पर सिंचाई विभाग के साथ मौक़े पर आकर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान इंद्र सिंह नेगी, महेश चंद्र जोशी, नवीन सिंह बिष्ट, किशन सिंह बोरा, प्रकाश आर्य आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement