लेट फीस वापसी को लेकर छात्रों का विरोध, विश्वविद्यालय को दिया गया ज्ञापन

नैनीताल l कुछ समय पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से लेट फीस के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा था। इस निर्णय के विरोध में छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लेट फीस की व्यवस्था को समाप्त कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि जिन छात्र-छात्राओं ने पहले ही लेट फीस जमा कर दी है, उनकी राशि उन्हें वापस कर दी जाएगी। हालांकि, इस आश्वासन को दिए हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक लेट फीस की वापसी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी के चलते आज छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि जिन छात्रों से लेट फीस ली गई थी, उनकी राशि शीघ्र वापस की जाए। छात्रों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आगे और भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाय, पुलिस, राजस्व, परिवहन तथा आबकारी विभाग संयुक्त रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही करें, संभावित वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु तत्काल एहतियातन कदम उठाए जाय कुमाऊँ आयुक्त
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad