मल्लीताल स्थित टीआरसी फिर बनेगा क्वारन्टीन सेंटर

Advertisement

नैनीताल::: प्रदेश के साथ साथ नगर में भी लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट मोड़ में नज़र आ रहा है। वही बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि बढ़ते मामलों को देखते हुए पुनः कुमाऊँ मंडल विकास निगम के मल्लीताल स्थित टीआरसी में 40 बेड का सेंटर तैयार किया जा रहा है। उसके बाद तल्लीताल गेस्ट हाउस को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिस प्रकार से दूसरी लहर में सक्रियता से कार्य किए गए थे उन्हें फिर से एक बार सुचारू किया जाएगा जिसमे शहर बाहर रियो ग्रैंड, स्टर्लिंग होटल संचालकों से बात कर इन होटलों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। अगर आवश्यकता पड़ी तो पिछले साल की तरह शहर के अन्य होटलों को भी आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाएगा। डॉ धामी ने बताया कि ओमीक्रोन से निपटने के लिए अस्पताल में 3 महीने के लिए पीपीई किट, कोरोना किट, दवाइयां, मास्क समेत सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इसके अतिरिक्त अस्पताल में 30 सिलेंडर ऑक्सीजन की व्यवस्था है। साथ ही आकस्मिक स्थिति के लिए अस्पताल में चार एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement