मेहरा पब्लिक स्कूल के छात्र प्रिंस को मिला नवोदय विद्यालय में प्रवेश, परिजनों में खुशी की लहर

नैनीताल l पीरूमदारा स्थित मेहरा पब्लिक स्कूल के द्वारा चलाये जा रहे गुरुकुल कार्यक्रम के परिणामस्वरूप स्कूल के 5 वी कक्षा के छात्र प्रिंस ने जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर एडमिशन मेरिट सूची में स्थान पाया है। इस खबर से परिवार में खुशी का माहौल है। प्रिंस के पिता भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं तथा मां स्कूल टीचर हैं। प्रिंस ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। मेहरा पब्लिक स्कूल के निदेशक पंकज सिंह मेहरा ने प्रिंस तथा उसके परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंस को स्कूल ने अपने प्रमुख कार्यक्रम गुरुकुल के तहत तैयार किया था। और बताया कि सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए गुरुकुल कार्यक्रम एकवर्षीय और द्विवर्षीय रूप में स्कूल द्वारा संचालित किया जाता है। स्कूल निदेशक ने सभी माता-पिता से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए गुरुकुल कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement