मेहरा पब्लिक स्कूल ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस


नैनीताल l पीरूमदारा रामनगर स्थित मेहरा पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट, टीचर्स और स्टाफ ने बाल दिवस के अवसर पर जे.एस.आर. स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों के बीच उपस्थित होकर बाल दिवस मनाया और बच्चों के लिए रात्रि भोजन का आयोजन किया। जेएसआर स्कूल एक आवासीय विद्यालय और कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र है जो उत्तराखंड के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए काम करता है। रात्रि भोजन की तैयारी के साथ-साथ स्कूल स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर कई तरह के खेल और खेल संबंधित गतिविधियो मे प्रतिभाग किया और बच्चों के साथ मिलकर डांस किया और बाल दिवस को खूब धूमधाम से मनाया। इस पूरे आयोजन से बच्चे बेहद खुश नजर आए तथा बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जेएसआर स्कूल प्रबंधन ने मेहरा पब्लिक स्कूल के इस अनोखे प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचयन करते हैं और बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर हल्द्वानी पंहुचे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement