करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं हेतु मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement


हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिलाओं के सम्मान में करवा चौथ के अवसर पर आज तीनपानी शाखा , हल्द्वानी में मेहंदी रचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, बैंक के हल्द्वानी रीजन के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड राज्य के आर्थिक उन्नयन में महिलाओं की प्रमुख भूमिका रही है. तीनपानी शाखा के प्रबंधक विमल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी शाखा द्वारा विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में ऋण वितरण के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को विभिन्न रोजगापरक योजनाओं में ऋण सुविधा प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर बनाने मैं उल्लेखनीय प्रयास किया गया है l इस अवसर पर बैंक सखी हेमा डंगवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता तिवारी सहित अनेक महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहे. महिला सदस्यों द्वारा बैंक की मेहंदी रचाओ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया गया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार सृजन में प्रमुखता से भागीदारी निभाई जा रही है l इस अवसर पर ऋण संस्करण प्रकोष्ठ के मुख्य प्रबंधक संजय मोहन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत प्रबंधक अंजू नाथ, अंजलि काम्बोज भी उपस्थित थे.बैंक की वित्तीय जागरूकता सलाहकार बीडी नैनवाल द्वारा बैंक की डिजिटल एवं मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लाभ एवं वरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई l इस अवसर पर सीमा मेंदिरत्ता, प्रीति रावत, प्रेम बल्लभ जोशी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित रहे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement