भाजपा सहित विभिन्न संगठनों की बैठक संपन्न

Advertisement

नैनीताल l गुरुवार को नैनीताल क्लब में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में विभिन्न अनुषांगिक संगठन जिनमें एबीवीपी भाजपा adi संगठन की बैठक हुई l जिसमें नगर के 15 वार्डो में श्री राम जन्म भूमि से आए धर्माचार्यों द्वारा पूजित अक्षत और फोटो को घर घर पहुंचने तथा 22 जनवरी को सभी से ये आग्रह करेंगे कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपने घर में दिए तथा बिजली की माला लगाकर दिवाली के रूप में इस दिन को मानने का जनता से आग्रह करेंगे आज की बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश नौटियाल सह संयोजक भूपेंद्र सिंह बिष्ट जिसमे नगर मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह बिष्ट,विमला अधिकारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला, तारा राणा,रीना मेहरा, गजाला कमाल,तारा बोरा,ज्योति गोस्वामी,भानु पंत, पूरन मेहरा,लाल सिंह,विक्रम सिंह रावत,मनोज जगाती,संतोष कुमार, कैलाश रौतेला,अरविंद पडियार,सोनू साह,हंसी रावत, रेनू पंत,नवीन जोशी, शैलू बिष्ट, कनिका रावत, तुलसी डालाकोटी,राजू बिष्ट,लता डफोटी,दीपिका binwal ,चंदर सिंह,सुमन मवारी,चंदन चमियाल,प्रेम सागर,ज्योति ढौंडियाल ,मनोज जोशी,कलावती असवाल,कमलेश बुधलकोटी,नवीन भट्ट,उमेश बिष्ट,उत्कर्ष बिष्ट,मोहित पंत,रवि जोशी,भावेश सौतियाल,मीरा बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement