अखिल भारतीय महिला परिषद की नैनीताल शाखा की बैठक संपन्न

नैनीताल l अखिल भारतीय महिला परिषद की नैनीताल शाखा की बैठक परिषद की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तिथियां तय कर उनकी तैयारियों के बारे में फैसला लिया गया।
बैठक के बाद परिषद की सचिव ममता पाण्डे ने बताया कि परिषद के द्वारा 18 जुलाई (मंगलवार) को प्रात: 11 बजे से शांति वन नलनी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही परिषद के द्वारा 22 जुलाई (शनिवार) को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा जो ग्राम थापला (नलनी ) में सुबह 10 से आयोजित किया जाएगा । बैठक में मुन्नी तिवारी, ममता पाण्डे समेत विशना साह, तारा बोरा, गीता पाडे, रेखा पंत ,दया विष्ट सावित्री सनवाल, अमिता साह, रेखा त्रिवेदी, नन्दिनी पंत, अमिता साह तथा
आफ रीन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement