भीमताल में हुई जिला योजना के 20 सूत्रीय योजनाओं से संबंधित बैठक

Advertisement

नैनीताल / भीमताल::::: मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता मे विकास भवन सभागार भीमताल में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित, वाहृय सहायतित एवं बीस सूत्रीय योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि 31 मार्च से पूर्व उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 2021-22 को अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष आवंटित धनराशि का व्यय आदर्श आचार संहिता निष्क्रिय होने के बाद शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विभागो को आवंटित धनराशि के सापेक्ष उनका व्यय नही हो पा रहा हैै वे विभाग समय से जिला अर्थ संख्याधिकारी को सूचित करें ताकि शेष बजट आवश्यकता वाले विभागों को आवंटित किया जा सके। उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी मे हैं वे ए श्रेणी में आना सुनिश्चित करें और सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय बनाते हुये कार्यो को समयबद्व गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये है वन विभाग के द्वारा विकास योजनाओं मे जिन मामलों मे आपत्तियां हैं उनका निस्तारण शीघ्र कर लिया जाए। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये कि सभी विकास योजनायें पूर्ण होने के उपरान्त ई-पोर्टल मे अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होने आचार संहिता के समाप्ति के उपरान्त शासन स्तर पर आगामी जिला येाजना से सम्बन्धित बैठक आयोजित की जायेगी जिसके लिए अधिकारी अपने-अपने विभागो ंसे सम्बन्धित 2021-22 वर्ष की व्यय प्रगति एवं आगामी वर्ष 2022-23 के विकास कार्यो सि ब्लूप्रिंट का प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निर्देश अजय सिह, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला अर्थसंख्याधिकारी मुकेश नेगी, सहायक निदेश डेयरी एनएस डुगरियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बीएस जंगपांगी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारी टीके टम्टा, डीपीआरओ सुरेश सती, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  शह और मात का खेल शुरू, पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वाधान में 11वी इन्टर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता शुरू

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement