बीच बाजार पर्यटकों ने काटा हंगामा, लोगों से की मारपीट,


शिकायत के बाद पुलिस ने की कारवाई
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में कूड़ा फेंकने को लेकर पर्यटकों व स्थानीय लोगों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पर्यटकों ने कई लोगों के साथ मारपीट कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ कारवाई की है।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल पंतपार्क क्षेत्र में बुधवार को पर्यटकों की चहलकदमी चल रही थी। इस दौरान पर्यटकों ने कोई खाद्य सामग्री खाकर उसका रैपर जमीन में फेंक दिया। इस बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने पर्यटक को टोका तो पर्यटक ने व्यक्ति से अभद्रता करते हुए गाली गलौच कर दी। जब लोगों ने पर्यटकों का विरोध किया तो पर्यटकों ने हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पर्यटकों ने मौके पर मौजूद एक फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा भी तोड़ दिया। जिसके बाद मामला और भड़क गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले दो ‌महिला पर्यटकों को मौके से भगा दिया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस दो पर्यटकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ व फटकार के बाद युवकों ने जहां वह ठहरे हुए हैं उस होटल का पता दिया। जिसके बाद पुलिस महिला पर्यटकों को भी कोतवाली ले आई। कोतवाली पहुंचकर भी महिला पर्यटकों ने हंगामा काट दिया। कारवाई की बात सुनकर वह शांत हुए।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि जी 21 राधेपुरी कृष्णपुरी दिल्ली निवासी शनि जैन व अक्षत जैन के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालानी कारवाई करते हुए छोड़ दिया गया है।

Advertisement