मौना के कमल का राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ
नैनीताल l उत्तराखण्ड के राजकीय विद्यालयी राज्य स्तरीय क्रिकेट टीम (अण्डर-17) में जिला नैनीताल की क्रिकेट टीम में बल्लेबाज के तौर पर राजकीय इण्टर कॉलेज मौना, नैनीताल (ब्लॉक रामगढ़) के छाव कमल सिंह बिष्ट कक्षा 12 के चयन होने पर विद्यालय के अलावा मौना गाँव व क्षेत्र रामगढ़ के प्रतिनिधियों व वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं, कमल सिंह बिष्ट विद्यालय , ब्लॉक व जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे हैं। कमल के चयन पर माता-पिता व शिक्षकों तथा क्षेत्रवासियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। कमल सिंह बिष्ट ने चयन होने पर अपने परिजनों के साथ ही शिक्षक कोच श्री मनीष चन्द्र त्रिपाठी का धन्यवाद किया, कमल अपने कोच साथ देहरादून खाना हो चुके हैं। कमल का प्रथम मैच 15 दिसम्बर को होगा।
Advertisement