शादी के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट मामला कोतवाली तक पहुंचा
नैनीताल। शहर के मल्लीताल क्षेत्र में शादी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। मामला कोतवाली तकमामला कोतवाली तक पहुंचा l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मल्लीताल क्षेत्र में देवदार लॉज में शादी के दौरान दो पक्षों में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई हाथापाई के दौरान दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए।
जिसके बाद दोनों पक्ष बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपना उपचार करवाया लेकिन दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में ही आपस में भिड़ गए जिस के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर हासिम अंसारी ने बताया कि झगड़े के दौरान भावना पवन समीर कुमार और अभय को हल्की फुलकी चोट थी उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की हैl