घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की मंजू बोहरा ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Advertisement

नैनीताल l बागेश्वर में संपन्न हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की एक मात्र बालिका मंजू बोहरा ने स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। मंजू जीजीआईसी पिथौरागढ़ में 12वी कक्षा की छात्रा है और पिछले 4 सालों से घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में रह कर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही है। शिक्षा में मंजू जहां विद्यालय में अव्वल रहती हैं वहीं खेल कूद के छेत्र में भी वह आगे हैं। बागेश्वर में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर उन्होंने जिले को गौरवान्वित किया है और मध्यप्रदेश में होने वाली राष्टीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन भी हुआ है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण और शिक्षा और खेल कूद में उनकी रुचि को देखकर संस्था द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने का जिम्मा लिया गया। मंजू आगे चलकर खेल के छेत्र में अपनी पढ़ाई कर प्रशिक्षक बनना चाहती हैं। स्कूल गेम्स की तरह अन्य खेलों में भी वह पिथौरागढ़ को पूरे देश में एक नया मुकाम दिलाने का सपना रखती हैं जिसे पूरा करने के लिए वह दिन रात मेहनत भी करती हैं। पिथौरागढ़ के जाने माने ताइक्वांडो कोच रवि पांडे द्वारा उन्हें सफल प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें खुशी है की मंजू सफल हो रही हैं, इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की झोली में 6 मेडल आए हैं। पिथौरागढ़ आगमन पर मंजू का जोर शोर से स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिला कर बधाइयां भी दी गई।
संस्था अध्यक्ष ने बताया की मंजू बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बिना थके निरंतर प्रयास करती रहती हैं। उन्होंने बताया की शिक्षा और खेल दोनों में वह अव्वल हैं और अब राष्टीय खेलों की तैयारियों में जुट गई हैं। उन्होंने इस जीत का श्रेय मंजू की असाधारण मेहनत और उनके कोच रवि पांडे को दिया। इस मौके पर संस्था के बच्चे और स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement